आनंद राठी सिक्योरिटीज ने आज वायदा कारोबार पर अपनी दैनिक रिपोर्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के शेयर खरीदने और अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने आज गुरुवार को अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(271.75) को 267.00-269.00 रुपये के बीच बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में लक्ष्य 280 रुपये का है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 262 रुपये बताया गया है। इसके अलावा, आनंद राठी सिक्योरिटीज ने अरबिंदो फार्मा (669.45) को 675-681 रुपये के बीच बेचने की सलाह दी है और इस सौदे में 655 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। सौदे में घाटा काटने का स्तर 690 रुपये पर है।
ध्यान रखें कि यह सलाह फरवरी फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 02 फरवरी 2017)