सकारात्मक दायरे में कंसोलिडेट कर रहा बाजार, अहम स्तरों को समझें : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (26 मार्च) के कारोबारी सत्र के दौरान दोनों बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सीमाबद्ध उतार-चढ़ाव दिखाई दिया था। निफ्टी में 92 अंकों की नरमी आयी और सेंसेक्स 362 अंक टूट कर बंद हुए। निफ्टी रियल्टी सूचकांक में 1.5% की उछाल आयी, जबकि मीडिया सूचकांक 1% टूट गया। 

तकनीकी रूप से बाजार पूरे दिन एकदिनी सीमा में गिरने के बाद 21950 से 22075/72300 से 72700 के दायरे में रहा। दैनिक चार्ट पर भी सूचकांक ने इनसाइड बॉडी कैंडल बनायी है, जो तेजी और मंदी के बीच अर्निणय का संकेत देती है। हमारा मानना है कि मौजूदा समय में बाजार सकारात्मक कंसोलिडेशन का अनुभव कर रहा है। तेजीड़ियों के लिए, 50 दिनों का एसएमए या 21880/73100 का स्तर निर्णायक समर्थन स्तर हो सकता है। निफ्टी अगर दिन के दौरान 21950 के नीचे गया तो धीरे-धीरे कमजोरी आ सकती है।

अगर निफ्टी 22075/72700 के स्तर के ऊपर रहेगा, तो इसमें 22150 या 22200 के स्तरों तक उछाल आ सकती है। हालाँकि, अगर ये 21880 के नीचे फिसलता है ताे ये 21800 या 21700 के स्तर का रीटेस्ट कर सकता है। बैंक निफ्टी के लिए 46500-46400 के स्तर के बीच सपोर्ट दायरा बन सकता है।

(शेयर मंथन, 27 मार्च 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)