ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) का मुनाफा बढ़ कर 1,611 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2014-15 की दूसरी तिमाही में ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) का मुनाफा 18% बढ़ा है।

इस दौरान बैंक का मुनाफा बढ़ कर 1,611 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 1,362 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 

जुलाई-सितंबर 2014 तिमाही में बैंक की कुल आय 13% बढ़ कर 10,550 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 9,375 करोड़ रुपये रहा था। 

बैंक के नतीजों की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में बैंक के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 2.04% की बढ़त के साथ 401.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2014)