एचएफसीएल (HFCL) का मुनाफा 38% बढ़ा

कारोबारी साल 2014-15 की दूसरी तिमाही में हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस (Himachal Futuristic Communications) का मुनाफा बढ़ कर 69 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 50 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 38% की बढ़ोतरी हुई है।

जुलाई-सितंबर 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 29% बढ़ कर 651 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 504 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

कंपनी के नतीजों की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.33% की बढ़त के साथ 19.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2014)