जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक (Jammu & Kashmir Bank) का मुनाफा 31.94% बढ़ा

जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक (Jammu & Kashmir Bank) ने अप्रैल-जून 2017 की तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।

इस तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 30.19 करोड़ रुपये रहा, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में इसे 22.88 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। साथ ही इसकी कुल आय 1,789.05 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,790.53 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार कंपनी के तिमाही मुनाफे में 31.94% और आमदनी में 0.08% की मामूली वृद्धि दर्ज की गयी।
बीएसई में जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक का शेयर शुक्रवार को 0.55 रुपये या 0.65% की कमजोरी के साथ 83.90 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 95.65 रुपये और निचला स्तर 54.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2017)