डीएचएफएल (DHFL) जुटायेगी 12,000 करोड़ रुपये की पूँजी

आज से डीएचएफएल (DHFL) का गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर इश्यू खुला है, जिसके जरिये कंपनी 12,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।

कंपनी का यह इश्यू 04 जून को बंद होगा। गौरतलब है कि कंपनी अपने ऋण कारोबार के विस्तार के लिए पूँजी जुटा रही है। डीएचएफएल ने चालू वित्त वर्ष में अपने ऋण आवंटन में 30% वृद्धि का लक्ष्य रखा है। बता दें कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने 44,800 करोड़ रुपये बतौर ऋण आवंटित किये थे। डिबेंचर इश्यू में कंपनी पहले आओ पहले पाओ आधार पर 3, 5, 7, 10 साल की अवधि में 8.56-9.10% की कूपन दर के साथ छह श्रृंखलाओं में डिबेंचर जारी करेगी।
उधर बीएसई में डीएचएफएल का शेयर 613.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 619.90 रुपये पर खुला और शुरू में ही एक डुबकी लगा कर 600.95 रुपये तक टूटा। फिर थोड़ा संभलने के बाद लाल निशान में यह एक सीमित दायरे में चल रहा है। सवा 1 बजे के आस-पास डीएचएफएल के शेयरों में 4.40 रुपये या 0.72% की कमजोरी के साथ 608.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 22 मई 2018)