सन फार्मास्युटिकल (Sun Pharmaceutical) को मिली एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी

दवाई निर्माता सन फार्मास्युटिकल (Sun Pharmaceutical) को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को अमेरिकी दवा नियामक ने यौनसा के लिए हरी झंडी दिखायी है, जिसका इस्तेमाल प्रोस्टेट कैंसर के एक प्रकार के इलाज में किया जाता है। सन फार्मास्युटिकल ने यौनसा का अधिग्रहण अमेरिकी कंपनी चर्चिल फार्मास्युटिकल्स (Churchill Pharmaceuticals) से किया था, जिसे यह अमेरिका में ही बेचेगी।
दूसरी तरफ सन फार्मास्युटिकल के शेयर में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीएसई में सन फार्मास्युटिकल का शेयर 453.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 454.00 रुपये पर खुला है। 460.00 रुपये तक चढ़ने के बाद करीब 11.40 बजे सन फार्मास्युटिकल 3.45 रुपये या 0.76% की बढ़त के साथ 456.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 मई 2018)