लगातार चौथे दिन बाजार में चमक, निफ्टी 8,900 के पार

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे सत्र में मजबूती के साथ बंद हुआ।

आज बढ़त के साथ शुरुआत के बाद सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में गिरा और फिर सवा 2 बजे इसमें बढ़त आनी शुरू हुई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 100.01 अंक या 0.35% की बढ़त के साथ 28,761.59 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 28,801.00 के उच्च स्तर पर पहुँचा, जबकि इसका दिन का निचला स्तर 28,597.33 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 28.65 अंक या 0.32% की मजबूती के साथ 8,907.85 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,920.80 तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर यह 8,860.95 तक फिसला। इसके अलावा कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक में 0.62% की गिरावट आयी और यह 13.5250 पर बंद हुआ। आज एनएसई में 71 शेयरों ने अपने 52 हफ्तों के शिखर और 12 शेयरों ने निचले स्तर को छुआ। इसके अलावा आज के कारोबार में बीएसई में 1,551 शेयर बढ़त, 1,269 शेयर लाल निशान और 187 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। वहीं एनएसई में 908 शेयर चढ़ कर, 699 शेयर गिर कर और 305 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो ने केवल 170 दिनों में 10 करोड़ ग्राहकों की संख्या को पार कर लिया है। उनके इस बयान से आज टेलीकॉम कंपनियाँ दबाव में रहीं।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी मजबूत कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप 0.68% और बीएसई स्मॉलकैप 0.62% की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी मिड 100 1.12% और निफ्टी स्मॉल 100 1.05% की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज ऐक्सिस बैंक में सबसे अधिक 4.99%, एशियन पेंट्स में 1.61%, रिलायंस में 1.36%, अदाणी पोर्ट्स में 1.18%, हिंदुस्तान युनीलिवर में 1.17% और मारुति सुजुकी में 1.06% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल में 3.38%, टाटा कंसल्टेंसी में 1.68%, आईटीसी में 0.94%, सन फार्मा में 0.93%, मारुति सुजुकी 0.48% और पावर ग्रिड में 0.29% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 31 शेयर हरे और 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 हरे और 11 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2017)