रुपये और बैंक शेयरों में गिरावट से फिसला बाजार

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और बैंक शेयरों में गिरावट के कारण शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक नीचे फिसले।

तुर्की की मुद्रा लीरा के डॉलर के मुकाबले कमजोर होने का भारतीय मुद्रा पर भी नकारात्मक असर पड़ा है। रुपये में कमजोरी से केवल आईटी और फार्मा शेयर सेक्टर में मजबूती आयी। वहीं बैंक के अलावा तेल-गैस, वित्तीय, ऊर्जा और बुनियादी वस्तुओं में भी बिकवाली देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,869.23 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 37,693.19 पर खुला और कारोबार के दौरान 37,559.26 अंकों के निचले स्तर तक फिसला। आखिर में सेंसेक्स 224.33 अंक या 0.59% की कमजोरी के साथ 37,644.90 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,429.50 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,369.60 पर खुल कर पूरे सत्र में लाल निशान में रहने के बाद 73.75 अंक या 0.65% की गिरावट के साथ 11,355.75 पर बंद हुआ।
दूसरी तरफ प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मंझोले बाजारों में भी कमजोरी आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.70% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.80% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.65% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.98% नीचे फिसले।
बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 11 शेयरों में मजबूती और 20 शेयरों में कमजोरी रही। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से इन्फोसिस में 1.75%, सन फार्मा में 1.65%, विप्रो में 1.31%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.96%, कोल इंडिया में 0.89% और इंडसइंड बैंक में 0.62% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से वेदांत में 3.40%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.17%, यस बैंक में 3.11%, ऐक्सिस बैंक में 1.68%, ओएनजीसी में 1.60% और एचडीएफसी में 1.48% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 19 शेयरों में तेजी के साथ 31 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2018)