एशियन पेंट्स (Asian Paints) का मुनाफा बढ़़ कर 339 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में एशियन पेंट्स (Asian Paints) का कंसोलिडेटेड मुनाफा 23% बढ़ा है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 339 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 275 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

अप्रैल-जून 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 18% बढ़ कर 3,362 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 2,841 करोड़ रुपये रही थी। 

इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 18% बढ़ कर 3,325 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 2,819 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 610.60 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 3:18 बजे यह 1.65% की बढ़त के साथ 603.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2014)