टाटा कंसल्टेंसी (Tata Consultancy) के निदेशक मंडल ने लिया बड़ा फैसला

सोमवार को टाटा कंसल्टेंसी (Tata Consultancy) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

इस बैठक में कंपनी के कुल 16,000 करोड़ रुपये मूल्य के 5,61,40,351 इक्विटी शेयरों को 2,850 रुपये प्रति शेयर के भाव पर वापस खरीदने (बायबैक) करने की मंजूरी दी गयी। कंपनी द्वारा वापस खरीदे जाने वाले शेयर इसकी कुल चुकता इक्विटी शेयर पूँजी के 2.85% है।
बीएसई में टाटा कंसल्टेंसी का शेयर शुक्रवार के 2,408.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 2,491.00 रुपये पर खुला। एक दायरे में कारोबार करने के बाद करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल आयी और 2,555.00 के उच्च स्तर पर पहुँचा। सत्र के अंत में टाटा कंसल्टेंसी का शेयर 98.35 रुपये या 4.08% की मजबूती के साथ 2,506.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2017)