स्टैम्पेड कैपिटल (Stampede Capital) के निदेशक मंडल ने लिये कई महत्वपूर्ण फैसले

सोमवार को स्टैम्पेड कैपिटल (Stampede Capital) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

बैठक में निदेशक समूह ने 5 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने, एडीआर / जीडीआर क्यूआईपी / राइट्स इश्यू / एफसीसीबी और अन्य प्रतिभूतियाँ जारी करके अतिरिक्त 4 करोड़ डॉलर जुटाने, स्टैम्पेड ट्रेडेक्स, सिंगापुर द्वारा प्रमुख प्रबंधकीय व्यक्तियों को ईएसओपी शेयर जारी करने और अधिकृत शेयर पूँजी 34 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 45 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी।
बीएसई में स्टैम्पेड कैपिटल का शेयर सोमवार के 22.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 22.15 रुपये पर खुला। करीब पौने 12 बजे कंपनी का शेयर 0.35 रुपये या 1.58% की बढ़त के साथ 22.55 रुपये पर ही चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में स्टैम्पेड कैपिटल का शेयर 50.00 रुपये कर चढ़ा और 21.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2017)