मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने किया चौथा वॉटर एटीएम संयंत्र स्थापित

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हरियाणा में नया वॉटर एटीएम संयंत्र स्थापित किया है।

कंपनी द्वारा राज्य के मानेसर स्थित बास हरिया गाँव में अपने चौथे पीने के पानी के संयंत्र से 7,000 से अधिक आवासियों को कुल 96,000 लीटर शुद्ध पेयजल मिलेगा। कंपनी ने इसके पहले मानेसर के बास खुसला गाँव, कसान और धाना में ऐसे ही वॉटर एटीएम की स्थापना की है। इस वॉटर एटीएम पर केवल 35 पैसे प्रति लीटर पानी की आर्थिक लागत आयेगी।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर सोमवार के 6,091.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 6,080.00 रुपये पर खुला। करीब 12.20 बजे कंपनी का शेयर 29.90 रुपये या 0.49% की गिरावट के साथ 6,062.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में मारुति का शेयर 6,230.30 रुपये तक चढ़ा और 3,202.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2017)