ईआईडी पैर्री (EID Parry) ने इसलिए तय की रिकॉर्ड तिथि

ईआईडी पैर्री (EID Parry) ने 06 मार्च को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है।

कंपनी ने इस दिन को अंतरिम लाभांश के भुगतान के उद्देश्य से तय किया है। ईआईडी पैर्री ने बीएसई को बताया है कि लाभांश का भुगतान 15 मार्च को किया जायेगा।
बीएसई में ईआईडी पैर्री का शेयर सोमवार के 285.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 285.70 रुपये पर खुला और 291.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.05 बजे कंपनी का शेयर 1.90 रुपये या 0.66% की बढ़त के साथ 287.70 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में ईआईडी पेर्री का शेयर 309.70 रुपये तक चढ़ा और 156.35 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2017)