टाटा पावर (Tata power) इसलिए बेचेगी नवीकरणीय ऊर्जा फर्म में हिस्सेदारी

खबरों के अनुसार टाटा पावर (Tata power) अपनी नवीकरणीय ऊर्जा फर्म में हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।

कंपनी अपने ऋण को प्रबंधनीय स्तर पर लाने के लिए यह बिकवाली करेगी। टाटा पावर ने जून 2016 में ऊर्जा फर्म का अधिग्रहण किया था।
बीएसई में टाटा पावर का शेयर सोमवार के 84.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 86.00 रुपये पर खुला। हरे निशान पर शुरुआत के बाद कंपनी के शेयर में आज गिरावट का रुख रहा है। करीब 2.40 बजे टाटा पावर के शेयर में 0.60 रुपये या 0.71% की गिरावट के साथ 84.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में टाटा पावर का शेयर 86.00 रुपये तक चढ़ा और 83.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2017)