बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) ने बढ़ायी ट्रेडमार्क समझौते की मियाद

बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) ने एक ट्रेडमार्क समझौते की मियाद बढ़ाने के लिए करार किया है।

कंपनी ने यूके की मर्फी रिचर्ड्स के ट्रेडमार्क को भारत तथा पड़ोसी देशों में और 5 साल इस्तेमाल के लिए इसके साथ ट्रेडमार्क लाइसेंस समझौता किया है, जो 25 अप्रैल 2017 से प्रभावी होगा। बजाज इलेक्ट्रिकल्स पिछले 13 साल से मर्फी रिचर्ड्स के साथ जुड़ी हुई है।
बीएसई में बजाज इलेक्ट्रिकल्स का शेयर सोमवार के 258.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की गिरावट 257.00 रुपये पर खुला और 270.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 3 बजे बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयर में 0.20 रुपये या 0.08% की मामूली बढ़त के साथ 258.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में टाटा पावर का शेयर 280.00 रुपये तक चढ़ा और 155.35 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2017)