आमदनी घटने के बावजूद बढ़ा कैस्ट्रॉल इंडिया (Castrol India) का मुनाफा

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कैस्ट्रॉल इंडिया (Castrol India) के मुनाफे में 10.7% की बढ़त हुई है।

कंपनी का मुनाफा 140.8 करोड़ रुपये से बढ़ कर 155.8 करोड़ रुपये रहा। दूसरी ओर कैस्ट्रॉल इंडिया की कुल आमदनी 790.9 करोड़ रुपये से 1.1% घट कर 782.2 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार कंपनी का एबिटा 3.1% बढ़ कर 219.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 28% के मुकाबले 28.1% रहा।
बीएसई में कैस्ट्रॉल इंडिया का शेयर मंगलवार के 433.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 431.60 रुपये पर खुला। करीब 11.35 बजे कंपनी का शेयर 8.25 रुपये या 1.90% की गिरावट के साथ 425.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2017)