अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) ऐसे जुटायेगी 200 करोड़ रुपये

अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) 200 करोड़ रुपये जुटायेगी।

कंपनी की डिबेंचर आवंटन समिति की बैठक 23 फरवरी को होगी, जिसमें संस्थागत निवेशकों / बैंकों / वित्तीय संस्थानों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 10 लाख रुपये मूल कीमत के कुल 200 करोड़ रुपये के 2,000 प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर मंगलवार के 1,284.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 1,292.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 1,320.50 रुपये और निचला स्तर 1,291.90 रुपये रहा है। करीब 2.40 बजे कंपनी के शेयर में 26.60 रुपये या 2.07% की मजबूती के साथ 1,311.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2017)