धोखाधड़ी के आरोपों से टूटा अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) पर ऑस्ट्रेलिया में कोयला खदानों के संबंध में धोखाधड़ी का आरोप लगा है।

खबरों के अनुसार अदाणी एंटरप्राइजेज पर आरोप है कि ऑस्ट्रेलिया में दुनिया की सबसे बडी़ कोयला खदानों में से एक की स्थापना के लिए कंपनी ने सार्वजनिक धन जुटा कर टैक्स से बचने के लिए इसे सुरक्षित विदेशी जगहों पर पहुँचाया है। इस बीच बीएसई में कंपनी का शेयर 116.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 114.40 रुपये पर खुला और नीचे की ओर 109.20 रुपये तक फिसला। करीब 12.25 बजे अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 4.95 रुपये या 4.23% की गिरावट के साथ 112.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2017)