फीनिक्स मिल्स (Phoenix Mills) की सहायक इकाई ने किया निर्माणाधीन मॉल का अधिग्रहण

फीनिक्स मिल्स (Phoenix Mills) की सहायक कंपनी इनसाइट होटल्स ऐंड लीजर (Insight Hotels & Leisure) ने इंदौर में एक निर्माणाधीन मॉल का अधिग्रहण किया है।

कंपनी ने यह मॉल 234 करोड़ रुपये में खरीदा है, जो इसके खाते में कि कुल 19 लाख वर्ग फीट विकास क्षमता के साथ 11 लाख वर्ग फीट का इजाफा करेगा। इनसाइट होटल्स की इस मॉल को फीनिक्स मार्केटसिटी इंदौर (Phoenix MarketCity Indore) के रूप में विकसित करने की योजना है। फीनिक्स मिल्य भारत में प्रमुख रिटेल मॉल डेवलपर और संचालक है। इसने हॉस्पिटेलिटी, कारोबारी और आवासीय सेक्टरों में भी संपत्तियाँ तैयार की हैं।
उधर शुक्रवार को बीएसई में फीनिक्स मिल्स का शेयर 5.05 रुपये या 0.79% की कमजोरी के साथ 631.60 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 725.00 रुपये और निचला स्तर 440.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जून 2018)