तो इस कारण 4.5% से अधिक लुढ़का आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) का शेयर

आज आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) के शेयर 4.50% से ज्यादा की गिरावट दिख रही है।

दरअसल दूरसंचार विभाग ने वोडाफोन इंडिया (Vodafone India) और आइडिया की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें दोनों कंपनियों के बकाया पर पुनर्विचार की गुहार लगायी गयी थी। दूरसंचार विभाग ने दोनों कंपनियों के विलय को अंतिम मंजूरी देने के लिए 7,268 करोड़ रुपये का भुगतान करने की शर्त रखी है। इनमें वोडाफोन पर 3,926 करोड़ रुपये और आइडिया पर स्पेकट्रम संबंधी 3,342 करोड़ बकाया हैं।
बीएसई में आइडिया का शेयर 52.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 52.65 रुपये पर खुला। शुरू से ही दबाव के बीच आइडिया का शेयर आज 11 बजे के आस-पास तेजी से गिरा। साढ़े 11 बजे के करीब यह 2.55 रुपये या 4.86% की कमजोरी के साथ 49.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2018)