सेल (SAIL) का मुनाफा 8.71% बढ़ा

सरकारी क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India Ltd) का वित्त वर्ष 2014-15 की तीसरी तिमाही में मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 8.71% बढ़ कर 579 करोड़ रुपये हो गया है।

हालाँकि जुलाई-सिंतबर तिमाही के मुकाबले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में मुनाफा 10.78% घटा है। बीती तिमाही की आय में भी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी की कुल आय पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 3.19% गिर कर 11,107 करोड़ रुपये पर आ गयी।

पिछले साल की तीसरी तिमाही में हुई 194 करोड़ रुपये की अन्य आय के मुकाबले कंपनी को मौजूदा वित्त वर्ष की समान तिमाही में 345 करोड़ रुपये की अन्य आय प्राप्त हुई है। इसके साथ ही कंपनी ने 1.75 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश (डिविडेंड) का भी ऐलान किया है। 

तिमाही नतीजे आने के बाद शुक्रवार को इसका शेयर भाव बीएसई में 77.15 रुपये तक उछल गया। अंत में यह शेयर 1.80 रुपये या 2.45% की बढ़त के साथ 75.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2015)