एचटी मीडिया (HT Media) की तिमाही आय 5% बढ़ी

वित्त वर्ष 2014-15 की तीसरी तिमाही में एचटी मीडिया (HT Media) का मुनाफा 1% घट कर 73.9 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 74.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बीती तिमाही में कंपनी की आय 5% बढ़ कर 649 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आँकड़ा 617 करोड़ रुपये था। कंपनी के एबिटा मार्जिन में भी गिरावट दर्ज हुई है। पिछले साल की तीसरी तिमाही में 21.2% के एबिटा मार्जिन के मुकाबले इस वित्त वर्ष में कंपनी का एबिटा मार्जिन 20.1% रहा।

बीती तिमाही में कंपनी की विज्ञापन आय 4% और डिजिटल कारोबार से आय 36% बढ़ी है। हालाँकि रेडियो कारोबार से आय में 3% की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के मुताबिक कच्चे माल की कीमतों में गिरावट का रुख आने वाली तिमाही में मुनाफे पर सकारात्मक असर डालेगा। 

इन नतीजों के बाद शुक्रवार को शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली। बीएसई में यह 130.45 रुपये तक फिसलने के बाद अंत में 3.80 रुपये या 2.81% की गिरावट के साथ 131.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2015)