एचसीएल इन्फोसिस्टम्स (HCL Infosystems) और एनआईएसपीएल में समझौता

एचसीएल इन्फोसिस्टम्स (HCL Infosystems) ने माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल की सहायक कंपनी (सब्सीडियरी) एनआईएसपीएल के साथ अपने समझौते को 3 साल के लिए बढ़ा दिया है।

इस समझौते के मुताबिक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के मोबाइल उपकरणों को भारत के संगठित कारोबार से लेकर ग्रामीण इलाके तक विस्तार देने में मदद करेगी। समझौते के मुताबिक दोनों कंपनियाँ देश के दूरदराज के हिस्सों को जोड़ने के लिए नये रास्तों की तलाश भी करेंगी।

कंपनी को उम्मीद है कि वह अपने नेटवर्क के जरिए माइक्रोसॉफ्ट लूमिया और नोकिया एक्सेसरीज को देश के कोने-कोने में पहुँचा सकेगी। एचसीएल इन्फोसिस्टम के 600 से ज्यादा जिलों और 15,000 से ज्यादा कस्बों में 800 वितरक (डिस्ट्रीब्यूटर), 12,400 चैनल पार्टनर और एक लाख से ज्यादा खुदरा केंद्र हैं। (शेयर मंथन, 17 फरवरी 2015)