सीएमआई (CMI) को मिला बीएचईएल-पीईएम से ठेका

सीएमआई (CMI) को भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स-प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग मैनेजमेंट (बीएचईएल-पीईएम) से 6.53 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका बीएचईएल-पीईएम से नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन के उत्तरी कर्णपुरा परियोजना में 3 x 660 मेगावाट की सूपर थर्मल पावर परियोजना के लिए इंस्ट्रुमेंटेशन केबल्स की आपूर्ति के लिए मिला है।
बीएसई में कल शुक्रवार को सीएमआई का शेयर 14.10 रुपये या 5.84% की गिरावट के साथ 227.20 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का शेयर इसी वर्ष 27 जनवरी को 52 हफ्तों के उच्च स्तर 423.90 रुपये पर था जबकि पिछले वर्ष 13 मई को यह 52 हफ्तों के अपने निचले स्तर 85.00 रुपये पर था। (शेयर मंथन, 2 अप्रैल 2016)