मेकर्स लैबोरेट्रीज (Makers Laboratories) को मिली संयंत्र बेचने की मंजूरी

मेकर्स लैबोरेट्रीज (Makers Laboratories) ने बताया है कि शेयरधारकों की मंजूरी मिलने से कंपनी ठाणे स्थित अपना संयंत्र बेच सकेगी।

कंपनी के शेयरधारकों ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसके तहत कंपनी ठाणे स्थित अपने संयंत्र को बेच या हस्तांतरित कर सकेगी।
बीएसई में कल शुक्रवार को मेकर्स लैबोरेट्रीज का शेयर 2.40 रुपये या 3.97% की बढ़त के साथ 62.85 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का शेयर 20 अगस्त 2015 को 52 हफ्तों के उच्च स्तर 123.40 रुपये पर था। पिछले ही वर्ष 15 जून को इसी अवधि में इसका निचला स्तर 48.50 रुपये था। (शेयर मंथन, 2 अप्रैल 2016)