एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने बचत खाता ब्याज दर घटायी

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने बचत बैंक खाते पर मिलने वाली ब्याज दर में 50 आधार अंकों की कटौती कर दी है।

एचडीएफसी बैंक ने सूचना देते हुए कहा, जो ग्राहक अपने खाते में 50 लाख रुपये या उससे अधिक रखेंगे, उन्हें पहले की तरह सालाना 4% ब्याज मिलता रहेगा। मगर 50 लाख रुपये से कम राशि वाले ग्राहकों को अब 4% के बजाय सालाना 3.5% ब्याज ही मिलेगा। संशोधित दरें प्रवासी और गैर-प्रवासी दोनों ग्राहकों पर लागू होगी। नयी दरें 19 अगस्त से प्रभाव में आयेंगी। उधर बीएसई में बैंकं का शेयर 1,780.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 1,781.05 रुपये पर खुला और 1,764.75 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 1.30 बजे यह 11.90 रुपये या 0.67% की कमजोरी के साथ 1,768.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2017)