सन फार्मास्युटिकल (Sun Pharmaceutical) ने कमाया 1,309 करोड़ रुपये का मुनाफा

साल दर साल आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में प्रमुक दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल (Sun Pharmaceutical) ने 6.94% की बढ़त के साथ 1,309 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

इसके मुकाबले पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1,223.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालाँकि इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 7,136.96 करोड़ रुपये से 2.2% घट कर 6,977.10 करोड़ रुपये रह गयी। वहीं इसका एबिटा 8.8% की बढ़त के साथ 1,683.50 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 245 आधार अंक बढ़ कर 24.1% रहा। गौरतलब है कि पिछली छह तिमाहियों में इस सन फार्मा का सकल मार्जिन सबसे अच्छा रहा, जबकि पिछली पाँच तिमाहियों में कंपनी का एबिटा मार्जिन सबसे शानदार रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में सन फार्मास्युटिकल का शेयर 462.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 465.60 रुपये पर खुला और सत्र के बीच 472.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में कंपनी का शेयर 4.50 रुपये या 0.97% की मजबूती के साथ 466.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 मई 2018)