टीसीएस (TCS) ने लिया शेयरों की वापस खरीद का फैसला

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) के निदेशक मंडल ने शेयरों की वापस खरीद (Buyback) को हरी झंडी दिखा दी है।

कंपनी के बोर्ड ने आज हुई अपनी बैठक में 7,61,90,476 इक्विटी शेयरों को 2,100 रुपये प्रति के भाव पर अधिकतम 16,000 करोड़ रुपये में खऱीदने का फैसला लिया। 2,100 रुपये का दाम कंपनी के गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले करीब 15% अधिक है। हालाँकि अभी शेयरों की वापस खरीद करने के लिए कंपनी को शेयरधारकों की मंजूरी लेनी है। इस खबर से टीसीएस के शेयर में एक दम तेजी देखी गयी।
बीएसई में टीसीएस के शेयर ने 1,792.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,801.00 रुपये पर शुरुआत की। एक दायरे में कारोबार करने के बाद पौने 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयर में एक तीखी उछाल आयी। कारोबार के अंत में टीसीएस 52.75 रुपये या 2.94% की मजबूती के साथ 1,845.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 जून 2018)