उत्पादन और बिक्री में गिरावट के बीच फिसला भूषण स्टील (Bhushan Steel)

साल दर साल आधार पर भूषण स्टील (Bhushan Steel) के अप्रैल-जून तिमाही उत्पादन और बिक्री में गिरावट आयी है।

2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 9.7 लाख टन के मुकाबले 2018 की समान अवधि में कंपनी का स्टील उत्पादन 6.18% की गिरावट के साथ 9.1 लाख टन रह गया। वहीं इसकी बिक्री 8.6 लाख टन के मुकाबले 1.16% घट कर 8.5 लाख टन रह गयी। उत्पादन और बिक्री में गिरावट की खबर का कंपनी के शेयर पर नकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।
बीएसई में भूषण स्टील का शेयर 31.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 31.50 रुपये पर खुला। साढ़े 11 बजे के करीब कंपनी का शेयर 0.95 रुपये या 3.04% की कमजोरी के साथ 30.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2018)