टीवीएस मोटर (TVS Motor) की 125सीसी स्कूटर बिक्री का आँकड़ा एक लाख के पार

प्रमुख दो-तिपहिया वाहन कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) की 125सीसी वाली टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS NTORQ 125) की बिक्री का आँकड़ा 1 लाख इकाई से अधिक हो गया है।

कंपनी ने आगामी त्योहार सत्र से पहले इस स्कूटर को एक नये रंग "मेटालिक रेड" में भी पेश किया है।
फरवरी 2018 में पेश की गयी टीवीएस एनटॉर्क को टीवीएस रेसिंग तकनीकी पर ही तैयार किया गया है। इसमें अत्याधुनिक सीवीटीआई-आरईवीवी 3 वेल्व इंजन लगा है।
दूसरी तरफ बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 589.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 591.35 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में 602.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। ऊपरी स्तर पर टीवीएस के शेयरों में बिकवाली देखी गयी। फिर सवा 10 बजे से पौने 2 बजे के आस-पास तक यह हरे निशान में सीमित दायरे में रहा। मगर इसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट आयी। 2.05 बजे के आस-पास टीवीएस मोटर के शेयरों में 0.55 रुपये या 0.09% की बढ़त के साथ 589.75 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2018)