सुवेन फार्मा के API इकाई को प्री-एप्रूवल इंस्पेक्शन में क्लीन चिट

दवा कंपनी सुवेन फार्मा के लिए राहत की खबर है। 23 फरवरी यानी शुक्रवार को एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की हैदराबाद इकाई को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से क्लीन चिट मिल गई है।

 कंपनी के इकाई की जांच 12-23 फरवरी के बीच की गई थी। जांच के बाद इकाई को बिना आपत्ति के फॉर्म 483 जारी किया है। कंपनी की यह जांच प्री-एप्रूवल इंस्पेक्शन यानी पीएआई (PAI) और गुड मैन्युफक्चरिंग प्रैक्टिसेज यानी जीएमपी (GMP) को लेकर की गई थी। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी के एपीआई (API) और फॉर्मूलेशन इकाई के (इकाई-3, और यूनिट 5) की प्री- पूरी हो गई थी। आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी की ओर से जारी तीसरी तिमाही के नतीजे काफी कमजोर रहे थे और मुनाफे में 56 फीसदी की गिरावट देखी गई थी। मुनाफा 108 करोड़ रुपये से गिरकर 47 करोड़ रुपये रह गया है। आय में 38 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। आय 354 करोड़ रुपये से घटकर 220 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। कामकाजी मुनाफा 147 करोड़ रुपये से घटकर 65 करोड़ रुपये हो गा है। मार्जिन में भी भारी गिरावट देखने को मिला। मार्जिन 41.5% से गिरकर 29.7% रह गया है। शुक्रवार को शेयर 0.06% गिर कर 664.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 25 फरवरी, 2024)