एसजेवीएन की सब्सिडियरी ने JKPCL के साथ पावर परचेज करार किया

हाइड्रोइलेक्ट्रिक के क्षेत्र में काम करने वाली सरकारी कंपनी सतलज जल विद्युत निगम ने JKPCL यानी जम्मू ऐंड कश्मीर पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ करार किया है।

 यह करार पावर खरीद के लिए किया गया है। इसके अलावा 300 मेगा वाट पावर JKPCL को 1000 मेगा वाट क्षमता वाले अंडर कंस्ट्रक्शन बीकानेर सोलर प्रोजेक्ट से भी किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का विकास इरेडा यानी (IREDA) के सीपीएसयू (CPSU) योजना के तहत किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 5491 करोड़ रुपया निवेश किया जाएगा। कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा गया है कि सब्सिडियरी कंपनी ने SJVN ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (SGEL) ने पावर यूजेज एग्रीमेंट यानी PUA पर हस्ताक्षर किया है। इस प्रोजेक्ट का विकास घरेलू कंटेंट रिक्वायरमेंट यानी डीसीआर (DCR) के तहत किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के जुलाई 2024 से शुरू होने की उम्मीद है।

इस प्रोजेक्ट से पैदा होने वाली बिजली सीधे तौर सरकार इस्तेमाल कर सकती है। सरकार डिस्कॉम के जरिए भी चाहे तो इस पावर का इस्तेमाल कर सकती है। कंपनी की 2030 तक 25000 मेगा वाट का लक्ष्य है तो वहीं 2040 तक 50,000 मेगा वाट का लक्ष्य है। यह सरकार के गैर जीवाश्म ईंधन से पैदा होने वाली बिजली को 50% तक उत्पादन करने का लक्ष्य है। कंपनी के शेयर में 0.71% का उछाल दिखा और शेयर 120.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 26 फरवरी, 2024)