नोएडा में जमीन के लिए गोदरेज प्रॉपर्टीज ने लगाई सबसे ज्यादा बोली

रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने नोएडा की जमीन के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई है। गोदरेज प्रॉपर्टीज के मुताबिक इस जमीन में करीब 14 लाख वर्ग फीट को विकसित करने की संभावनाएं है। 

 इस प्रॉपर्टीज से कंपनी को करीब 3000 करोड़ रुपये की आय का अनुमान है। यह अनुमान मौजूदा कारोबारी आंकलन के हिसाब से है। मुंबई आधारित रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने एक्सचेंज को जानकारी देते हुए कहा कि नोएडा के सेक्टर 44 की एक जमीन के लिए कंपनी सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी घोषित की गई है। इसके साथ ही कंपनी ने प्राइम लैंड पार्सल विकसित करने के लिए आवंटन पत्र भी हासिल किया है। कंपनी ने यह बोली ई-ऑक्शन के जरिए जीती है। इस जमीन के लिए बोली नोएडा अथॉरिटी ने मंगवाई थी। इस जमीन पर कंपनी अलग-अलग साइज के आवासीय अपार्टमेंट विकसित कर बेचेगी। आपको बता दें कि कंपनी का नोएडा में यह छठा प्रोजेक्ट है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव पांडेय ने कहा कि नोएडा के मौजूदा प्रोजेक्ट्स के लिए काफी मांग है और इस प्रोजेक्ट के बाद दिल्ली-एनसीआर (NCR) में कंपनी का पोर्टफोलियो पहले से और मौजूद हो जाएगा। सेक्टर 44 में स्थित इस लैंड पार्सल करीब 6.46 एकड़ में फैला हुआ है। सोमवार को भी कंपनी बंगलुरू में एक बड़े टाउनशिप विकसित करने के लिए करार किया है। यह करार मुनाफा साझा करने के आधार पर किया गया है। मौजूदा कारोबारी आंकलन के हिसाब से इस प्रोजेक्ट की अनुमानित बुकिंग वैल्यू करीब 5000 करोड़ रुपये की है। पिछले साल कंपनी ने गुरुग्राम के नए प्रोजेक्ट में 600 घर करीब 2600 करोड़ रुपये में बेची थी। यह प्रोजेक्ट बिक्री के हिसाब से अब तक सबसे सफल प्रोजेक्ट्स में से एक थी। पिछले 12 महीनों में शेयर में की 113% का उछाल देखने को मिला है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.25% गिरकर 2485.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 5 मार्च 2023)