जीआर इन्फ्रा (GR) के प्रोमोटर्स की कंपनी में 5% तक की हिस्सा बिक्री की योजना

जीआर इन्फ्रा (GR) के प्रोमोटर्स कंपनी में 5% तक की हिस्सेदारी बेचेंगे। प्रोमोटर्स ने हिस्सा बेचने का यह फैसला शेयरहोल्डिंग नियमों को पूरा करने के लिए लिया है।

 वहीं हिस्सा बेचने वालों ने यह भी कंफर्म किया कि वे खुले बाजार में जिस दिन हिस्सा बिक्री की प्रक्रिया होगी उसमें भाग नहीं लेंगे। जीआर इन्फ्रा के कुछ प्रोमोटर्स की कंपनी में 5% तक की हिस्सा बिक्री की योजना है। यह मार्केट रेगुलेटर के मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नॉर्म्स यानी न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियम को पूरा करने के मकसद से किया जा रहा है। हिस्सा बिक्री में शामिल होने वाले प्रोमोटर्स में लक्ष्मी देवी अगरवाल, सुमन अगरवाल, रितु अगरवाल, ललिता अगरवाल और किरण अगरवाल ने कंपनी में 5% तक की हिस्सा बेचने का इरादा जाहिर किया है। कंपनी का 5% इक्विटी करीब 48.34 लाख शेयर के करीब होता है। कंपनी के मुताबिक इन शेयरों की बिक्री खुले बाजार में होगी। इसकी बिक्री 7 मार्च से शुरू होगी। कंपनी के मुताबिक शेयरों की यह बिक्री एक चरण में या कई चरण में एक महीने के अंदर होगी। दिसंबर तिमाही के अंत तक शेयरहोल्डिंग पैटर्न में जीआर इन्फ्रा (GR) के प्रोमोटर्स के पास 79.74% तक की हिस्सेदारी है। फिलहाल लक्ष्मी देवी अगरवाल और सुमन अगरवाल के पास 2.08% हिस्सेदारी है, वहीं रितु अगरवाल, ललिता अगरवाल और किरण अगरवाल के पास क्रमश: 2.03%, 1.97% और 2.15% तक की हिस्सेदारी है। आपको बता दें कि जीआर इन्फ्रा ने शेयर बाजार में अपनी पारी का आगाज जुलाई 2021 में किया था। कंपनी का शेयर 105% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। कंपनी का इश्यू प्राइस 837 रुपये प्रति शेयर था। म्यूचुअल फंड की कंपनी में हिस्सेदारी 15.56% है। इसमें एसबीआई लार्ज ऐंड मिडकैप, यूटीआई लार्ज ऐंड मिडकैप, कोटक एमएफ, डीएसपी एमएफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ शामिल हैं। कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.14% चढ़ कर 1221.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 6 मार्च 2023)