जेवी के गठन के लिए पावर ग्रिड का RRVPNL के साथ एमओयू

सरकारी कंपनी पावर ग्रिड ने राजस्थान राज्य ऊर्जा विद्युत परासरण (वितरण) निगम लिमिटेड ने जेवी यानी संयुक्त उपक्रम के गठन के लिए संमझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है।

 इस प्रस्तावित संयुक्त उपक्रम कंपनी के तहत 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। एक्सचेंज को जानकारी देते हुए पावर ग्रिड ने बताया कि कंपनी ने RRVPNL के साथ 10 मार्च को एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है जिसके तहत एक संयुक्त उपक्रम का गठन किया जाएगा। इस कंपनी के गठन का मकसद राजस्थान में इंट्रास्टेट यानी राज्य के भीतर ट्रांसमिशन सिस्टम को बेहतर बनाने का लक्ष्य है। आपको बता दें कि RRVPNL राजस्थान की एक कंपनी को जो राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग के तहत काम करती है। इस संयुक्त उपक्रम कंपनी में पावर ग्रिड की हिस्सेदारी 74% की होगी वहीं बाकी के 26% हिस्सेदारी RRVPNL के पास होगी। इसके अलावा दूसरी सरकारी कंपनी कोल इंडिया ने भी RRVPNL के साथ 10 मार्च को समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत राज्य में ऊर्जा की बढ़ती मांग को पूरा करने की दिशा में विकल्पों को तलाशा जाएगा। आपको बता दें कि रविवार को एजेवीएन की सब्सिडियरी एसजेईएल (SGEL) ने पावर यूजेज एग्रीमेंट किया है। पावर ग्रिड का शेयर 2.43% गिर कर 285.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।  

(शेयर मंथन, 11 मार्च 2023)