ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने कल बड़ा ऐलान किया है। टाटा मोटर्स पहली बार तमिलनाडु में निवेश करने जा रही है। तमिलनाडु में टाटा मोटर्स की यह पहली मैन्युफैक्चरिंग इकाई होगी। टाटा मोटर्स की इस इकाई पर करीब 9000 करोड़ रुपये निवेश की योजना है।
राज्य के इंडस्ट्री विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कमर्शियल और पैसेंजर गाड़ियों की निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की ओर से राज्य में 9000 करोड़ रुपये निवेश की उम्मीद है। कंपनी की ओर से किए जाने वाले इस निवेश से राज्य में 5000 रोजगार के नए मौके पैदा होंगे। राज्य में निवेश के लिए कंपनियों की ओर से बढ़ रही दिलचस्पी पर राज्य सरकार का कहना है कि नीतिगत स्थिरता, वृद्धि, टैलेंट की उपलब्धता और कारोबार सुगमता के कारण निवेश में तेजी देखने को मिली है। आपको बता दें कि इससे पहले जनवरी में वियतनाम की बिजली से चलने वाली गाड़ी बनाने वाली कंपनी VinFast ने भी 16,000 करोड़ रुपया निवेश किया है। कंपनी ने तूतिकोरिन में ईवी इकाई लगाई है जिसका उद्घाटन पिछले महीने हुआ है। इसी समय ह्युंदै (Hyundai) ने भी राज्य में 6180 करोड़ रुपये निवेश का ऐलान किया था। कंपनी इस रकम के जरिए राज्य में पहले से मौजूद इकाई का विस्तार करेगी। हालाकि टाटा मोटर्स की मैन्युफैक्चरिंग इकाई लगाने की जगह अभी तय नहीं हो पाई है। कंपनी के मुताबिक यह चेन्नई के करीब हो सकती है। एक अनुमान के मुताबिक कंपनी यहां से बिजली से चलने वाली गाड़ियों का उत्पादन करेगी। इस इकाई से 18-24 महीनों में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स का शेयर आज 0.56% गिर कर 967.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 14 मार्च 2023)