वैक्सीन ब्रांड के प्रोमोशन और वितरण के लिए डॉ रेड्डीज का सनोफी के साथ करार

फार्मा की दिग्गज कंपनी डॉ रेड्डीज ने सनोफी इंडिया के साथ करार का ऐलान किया है। कंपनी ने यह करार वैक्सीन ब्रांड्स के वितरण के लिए किया है।

 इस करार के तहत डॉ रेड्डीज के पास सनोफी के बच्चों और व्यस्क के वैक्सीन ब्रांड्स को प्रोमोट और वितरण के लिए एक्सक्लूसिव राइट्स होगा। डॉ रेड्डीज ने बुधवार को एक्सचेंज को जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ने सनोफी हेल्थकेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SHIPL) के साथ एक्सक्लूसिव करार को लेकर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत वैक्सीन ब्रांड्स को भारत में प्रोमोशन और वितरण की जिम्मेदारी होगी। करार के तहत Hexaxim, Pentaxim, Tetraxim, Menactra, FluQuadri, Adacel और Avaxim 80U वैक्सीन ब्रांड्स का एक्सक्लूसिव राइट्स होगा। इन ब्रांड्स की संयुक्त तौर पर बिक्री फरवरी 2024 के आंकड़ों के मुताबिक 426 करोड़ रुपये है। हालाकि सनोफी के पास इन वैक्सीन का मालिकाना हक, उत्पादन और आयात करने का अधिकार रहेगा।

सनोफी के वैक्सीन डिवीजन के भारत के जनरल मैनेजर प्रीति फुटनानी ने कहा कि भारत के प्रति लंबी अवधि के लिए प्रतिबद्धता और कारोबार का दायरा बढ़ाने के मकसद से कंपनी ने डॉ रेड्डीज के साथ करार किया है। इस करार में किसी तरह के अग्रिम भुगतान नहीं करना है। डॉ रेड्डीज के ब्रांडेड मार्केट्स (भारत और इमर्जिंग मार्केट) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम वी रमन्ना ने कहा कि इससे कंपनी के पोर्टपोलियो का दायरा बढ़ेगा और वैक्सीन सगेमेंट में मजबूती और बढ़ेगी। कंपनी वैक्सीन सेगमेंट में दूसरी सबसे बड़ी प्लेयर होगी। डॉ रेड्डीज का शेयर 1.48% गिर कर 6044.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 27 मार्च, 2024)