शेयर मंथन में खोजें

निफ्टी 13,000 और 25,000 तक भी जायेगा : सुशील केडिया

sushil kediaमेरा मानना है कि बाजार में लंबी अवधि में एक बड़ी तेजी आने वाली है। पर इस समय पहले से चल रही लंबी गिरावट का अंतिम चरण जारी है, जिसमें एक अंतिम नयी तलहटी 6800 के नीचे बनेगी।

यह कहना मुश्किल है कि वह तलहटी 6700 पर होगी या 6500 पर या उससे भी कुछ नीचे। मौजूदा गिरावट की वह तलहटी बनने में लगभग अगस्त 2016 तक का समय लग सकता है। मगर उसके बाद अगले एक साल में सीधे 50% से ज्यादा की बड़ी उछाल आयेगी।
अभी इस समय मैं निफ्टी को 8000 पार करते हुए नहीं देख रहा। इसकी संभावना मुझे एक प्रतिशत या इससे भी कम लग रही है। बाजार अपना एक शिखर बना चुका है।
आगे चल कर जो लंबी अवधि की तेजी आयेगी, उसमें पहले निफ्टी 10,000 के स्तर को छुएगा और आखिरकार 13,000 पर भी जायेगा। निफ्टी 13,000 का यह स्तर वर्ष 2018 के मध्य तक छू सकता है। उसके आगे कुछ वर्षों में निफ्टी 25,000 पर भी पहुँचने की उम्मीद रहेगी। अभी बाजार में गिरावट का अंतिम चरण पूरा होने के बाद मोदी को लेकर उत्साह फिर से जगेगा। सुशील केडिया, संस्थापक, केडियानोमिक्स (Sushil Kedia, Founder, Kedianomics)
(शेयर मंथन, 16 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"