बाजार की नजर आरबीआई (RBI) के कदम पर : प्रदीप सुरेका (Pradip Sureka)

भारतीय शेयर बाजार में अभी एक दायरे में ही नजर आ रहा है और निफ्टी (Nifty) का दायरा आज 5680-5730 के बीच रह सकता है।

अगर निफ्टी आज 5680 के ऊपर खुलता है तो यह 50 अंक तक ऊपर जा सकता है। लेकिन इसके विपरीत अगर यह निफ्टी 5680 के नीचे गिरता है तो वैसी हालत में यह 5630 तक जा सकता है।
बाजार की नजर अभी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कदम पर लगी हुई है। 30 अक्टूबर को  आरबीआई की समीक्षा बैठक है। इस बैठक के बाद ही बाजार में नयी चाल देखने को मिलेगी। क्षेत्रों के लिहाज से बैंक शेयर कमजोर नजर आ रहे हैं। प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाशपूजा डॉट कॉम (Pradip Sureka, CEO, kailashpuja.com)
(शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2012)