निफ्टी (Nifty) को 5860 पर मजबूत सहारा : प्रदीप सुरेका (Pradip Sureka)

भारतीय शेयर बाजार अभी एक सीमित दायरे में ही नजर आ रहा है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 5860-5950 के बीच रह सकता है।

निफ्टी को 5860 के स्तर पर मजबूत सहारा मिल रहा है। मेरा मानना है कि आने वाले दिनों में अगर निफ्टी 5950 के स्तर को तोड़ता है, तो यह 5990, 6040 और 6090 के स्तरों पर जा सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से धातु और बैंक मजबूत नजर आ रहे है। अभी जनवरी वायदा सीरीज की शुरुआत हुई है इसलिए निवेशकों को कोई सलाह देना ठीक नहीं रहेगा। प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाशपूजा डॉट कॉम (Pradip Sureka, CEO, kailashpuja.com)
(शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2012)