निफ्टी (Nifty) को 6030 पर मजबूत सहारा : प्रदीप सुरेका (Pradip Sureka)

भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक नजर आ रहा है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 6030-6100 के बीच रह सकता है।

निफ्टी को 6030 के स्तर पर मजबूत सहारा मिल रहा है। मेरा मानना है कि आने वाले दिनों में निफ्टी 6200 के स्तर पर जा सकता है।
आरबीआई (RBI) की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक से पहले बैंकिंग और रियल्टी क्षेत्र ठीक नजर आ रहे हैं। इसके अलावा तेल-गैस क्षेत्र मजबूत दिख रहा है। अगर किसी खास शेयर की बात करें, तो एस्सार ऑयल के शेयरों में निवेशकों को खरीदारी करनी चाहिए। प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाशपूजा डॉट कॉम (Pradip Sureka, CEO, kailashpuja.com)
(शेयर मंथन, 21 जनवरी 2013)