निफ्टी (Nifty) को 6080 पर मजबूत सहारा : प्रदीप सुरेका (Pradip Sureka)

भारतीय शेयर बाजार में आज दबाव नजर आ रहा है और निफ्टी का दायरा 6080-6240 के बीच रह सकता है। 

मेरा कहना है कि निफ्टी को 6080 पर मजबूत सहारा मिलेगा। अगर निफ्टी 6080 के स्तर को तोड़ देता है, तो यह 6010 तक जा सकता है।

क्षेत्रों के लिहाज से धातु में मजबूत नजर आ रहा है, जबकि कैपिटल गुड्स कमजोर लग रहा है। निवेशकों को मेरी राय है कि घरेलू बाजार में हर गिरावट में चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाशपूजा डॉट कॉम (Pradip Sureka, CEO, kailashpuja.com)
(शेयर मंथन, 11 नवंबर 2013)