जून निफ्टी (Nifty) निपटेगा 7500-7600 के दायरे में : प्रदीप सुरेका (Pradip Sureka)

भारतीय शेयर बाजार में सीमित दायरे में रह सकता है और आज निफ्टी 7460-7560 के बीच रह सकता है।

मेरा कहना है कि आने वाले समय में निफ्टी को 7400 के स्तर पर मजबूत सहारा मिलेगा। अगले दो हफ्तों में निफ्टी का दायरा 7300-7700 के बीच रह सकता है। अगले हफ्ते जून वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि जून निफ्टी का निपटान 7500-7600 के दायरे में हो सकता है।

क्षेत्रों के लिहाज से सभी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। निवेशकों को मेरी राय है कि घरेलू बाजार में हर गिरावट में चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाशपूजा डॉट कॉम (Pradip Sureka, CEO, kailashpuja.com)

(शेयर मंथन, 17 जून 2014)