अगले दो हफ्तों में निफ्टी (Nifty) का दायरा 7550-7850 : प्रदीप सुरेका (Pradip Sureka)

भारतीय शेयर बाजार की नजर आज आरबीआई की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक पर रहेगी और निफ्टी का दायरा 7660-7765 के बीच रहेगा।

मुझे नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही है। मेरा कहना है कि निफ्टी को 7600 के स्तर पर मजबूत सहारा मिलेगा। अगले दो हफ्तों में निफ्टी का दायरा 7550-7850 का रहेगा।

क्षेत्रों के लिहाज से आईटी और बैंक ठीक लग रहे हैं। निवेशकों को मेरी राय है कि घरेलू बाजार में हर गिरावट में चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाशपूजा डॉट कॉम (Pradip Sureka, CEO, kailashpuja.com)

(शेयर मंथन, 05 अगस्त 2014)