निफ्टी (Nifty) को 7800 पर महत्वपूर्ण समर्थन : प्रदीप सुरेका (Pradip Sureka)

भारतीय शेयर बाजार आज सकारात्मक रहेगा और निफ्टी 7955 तक जा सकता है।

मेरा कहना है कि निफ्टी को 7800 पर मजबूत सहारा मिलेगा। मौजूदा समय में निफ्टी नये चार्ट में चला गया और निफ्टी 8000 तक जा सकता है।

क्षेत्रों के लिहाज से सभी ठीक लग रहे हैं। निवेशकों को मेरी राय है कि घरेलू बाजार में हर गिरावट में चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाशपूजा डॉट कॉम (Pradip Sureka, CEO, kailashpuja.com)

(शेयर मंथन, 19 अगस्त 2014)