निफ्टी (Nifty) को 5800 पर मजबूत समर्थन : सुनील मिंगलानी (Sunil Minglani)

भारतीय शेयर बाजार एक दायरे में लग रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 5840-5890 के बीच रहेगा।

निफ्टी को 5800 के स्तर पर मजबूत सहारा मिलेगा। अगर निफ्टी 5800 के स्तर को तोड़ देता है, तो यह 5500 के स्तर तक फिसल सकता है। मेरी राय है कि कारोबारी निफ्टी में 5800 का घाटा काटने का स्तर रख कर नयी खरीदारी कर सकते हैं। निफ्टी के 5800 के ऊपर रहने तक कारोबारी बिकवाली सौदे करने से बचें।

क्षेत्रों के लिहाज से पावर, तेल-गैस और बैंक ठीक लग रहे हैं। अगर कुछ खास शेयरों की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को मौजूदा भाव पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें घाटा काटने का स्तर 830 रुपये का रखें, जबकि इसका 2 हफ्तों का लक्ष्य भाव 910 रुपये है। सन टीवी के शेयर को 405 रुपये के मौजूदा भाव पर खरीदारी करें। इसमें 380 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखें। इसका 1 हफ्ते का लक्ष्य भाव 450 रुपये का है। सुनील मिंगलानी, तकनीकी विश्लेषक (Sunil Minglani, Technical Analyst)
(शेयर मंथन, 22 फरवरी 2013)