जनवरी निफ्टी (Nifty) निपटेगा 6200 के आसपास : सुनील मिंगलानी (Sunil Minglani)

भारतीय शेयर बाजार अभी नकारात्मक नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) 6330 के स्तर पर कड़ी बाधा मिलेगी। 
मेरा कहना है कि अगर निफ्टी 6300 के नीचे जाता है, तो 6200 तक गिर सकता है। अगले हफ्ते जनवरी वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि जनवरी निफ्टी का निपटान 6200 के आसपास हो सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से आईटी और दवा को छोड़कर अन्य सभी कमजोर दिख रहे हैं। अगर कुछ खास शेयरों की बात करें तो रिलायंस इन्फ्रा के शेयर को 403 रुपये के आसपास बेचें। इसमें घाटा काटने का स्तर 416 रुपये का रखें। इसका 1-2 हफ्तों की अवधि का लक्ष्य भाव 370 रुपये का होगा। एचडीआईएल के शेयर में 49.50 रुपये के आसपास बिकवाली करें। इसमें घाटा काटने का स्तर 52 रुपये का रखें, जबकि इसका 1-2 हफ्तों की अवधि का लक्ष्य भाव 43 रुपये है। सुनील मिंगलानी, तकनीकी विश्लेषक (Sunil Minglani, Technical Analyst)
(शेयर मंथन, 24 जनवरी 2014)