मई निफ्टी (Nifty) निपटेगा 7200 के ऊपर : सुनील मिंगलानी (Sunil Minglani)

भारतीय शेयर बाजार अभी दबाव दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 7250-7400 का रह सकता है।

मेरा कहना है कि छोटी अवधि में निफ्टी को 7150 पर मजबूत सहारा मिलेगा। इस हफ्ते मई वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि मई निफ्टी का निपटान 7200 के ऊपर हो सकता है। छोटी अवधि के कारोबारियों को मेरी सलाह है कि मौजूदा समय में सौदे करने से बचें।

क्षेत्रों के लिहाज से छोटी अवधि में आईटी और दवा मजबूत दिख रहे हैं, जबकि पावर, इन्फ्रा और बैंक कमजोरी लग रहे हैं। अगर कुछ खास शेयरों की बात करें तो वर्धमान टेक्सटाइल्स के शेयर को 360-365 रुपये के आसपास खरीदें। इसमें घाटा काटने का स्तर 320 रुपये का रखें। इसका छह महीने की अवधि का लक्ष्य भाव 470 रुपये का होगा। पीवीआर के शेयर में 530 रुपये के आसपास खरीदारी करें। इसमें घाटा काटने का स्तर 475 रुपये का रखें, जबकि इसका छह महीने की अवधि का लक्ष्य भाव 670 रुपये है। सुनील मिंगलानी, तकनीकी विश्लेषक (Sunil Minglani, Technical Analyst)

(शेयर मंथन, 27 मई 2014)