आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा और यस बैंक ने घटायी ब्याज दरें

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने भी ब्याज दरों में कटैती की घोषणा कर दी है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से इस मंगलवार को नीतिगत समीक्षा में रेपो दर में 0.50% की कटौती के बाद कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने ब्याज दरें घटाने की घोषणा की है। इसी कड़ी में कुछ निजी क्षेत्र के बैंकों ने गुरुवार को अपनी ब्याज दरों को कम करने की घोषणा कर दी है। 
गुरुवार को आईसीआईसीआई बैंक ने 0.35% ब्याज दरें घटाने की घोषणा की है। नयी ब्याज दरें 5 अक्टूबर से लागू होंगी। बैंक द्वारा ब्याज दर घटाने के बाद बैंक की ब्याज दर 9.70% से घट कर 9.35% हो गयी है।
आईसीआईसीआई बैंक के अतिरिक्त कोटक महिंद्रा बैंक ने भी अपनी ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है। जो 5 अक्टूबर से प्रभावी होंगी। यस बैंक ने भी अपनी 10.25% की ब्याज दरों में 0.25%  कटौती की  है।
(शेयर मंथन, 2 अक्टूबर 2015)